News Image

बच्चे की मौत; उप अभियंता निलंबित

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ईडब्ल्यूएस भूमि में गुलमोहर पार्क कॉलोनी सेप्टिक टैंक ओवर फ्लो के लिए दस फिट गहरा गड्ढा खोदा गया था कार्य पूर्ण होने के बाद भी 5 महीने तक गड्ढे को बंद नहीं किया गया।गड्ढे में गिरकर एक मासूम की मौत हो गई। मामले में नगर निगम की उप अभियंता को निलंबित कर दिया गया है

Published: April 28, 2025
News Image

डैम में डूबे 2 युवकों की खोजबीन जारी

काठाडीह सात पाखर डैम। बताया जा रहा है कि दोनों युवक अपने दोस्तों के साथ डैम में नहाने गए थे, जहां अचानक उनका संतुलन बिगड़ गया और वे पानी में डूब गए। डूबने वालों की पहचान अर्जुन यादव (18 वर्ष), निवासी नया रायपुर और भूपेश भूडे, निवासी लाभंडी जौरा के रूप में की गई है।

Published: April 28, 2025