
क्यों 64% से ज्यादा गिरा Raymond का शेयर?
रेमंड के शेयर में बुधवार के कारोबार में 64 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट आई है। दरअसल ये गिरावट शेयरों की बिकवाली की वजह से नहीं आई है, बल्कि रेमंड के रियल एस्टेट कारोबार (रेमंड रियल्टी) के अलग होने के चलते आई है।